मसीही परिवार

मसीही परिवार

पाठ के उद्देश्य

इस पाठ के अंत में, छात्र यह करने लगेंगे:

(1) उस सम्बन्ध को समझना तथा उसे महत्व देना जो परमेश्वर हमारे साथ रखना चाहता है।

(2) प्रत्येक व्यक्ति में परमेश्वर के स्वरूप को समझना और उसे महत्व देना।

(3) यह जानना कि हम अपने सम्बन्धों में जो चुनाव करते हैं, उनके लिए हम परमेश्वर के प्रति जवाबदेह हैं।

(4) यह जानना कि बाइबल भक्तिपूर्ण सम्बन्धों के लिए हमारी नियमावली है, और हमें अपने सम्बन्धों में परमेश्वर का अनुकरण करना है।